Yamaha RX 100: नमस्कार दोस्तों आज हम एक बार फिर से एक ऐसे मोटरसाइकिल लेकर आये है जिसकी एक समय पर पूरी दुनिया दीवानी थी l हम बात कर रहे है Yamaha RX 100 की इसमें आपको यामाहा ने इसको नए अपडेट के साथ दोबारा प्रस्तुत करने वाली है l आपको बता दें की इस बाइक की लग काफी समय से इन्तजार कर रहे है l
Yamaha RX 100 Feature (फीचर्स)
सुरुआत करते है इसके फीचर्स से तो इसमें आपको नए जनरेशन के फीचर्स के साथ देखने को मिलेगा l आपको बताते चलें की इसमें आपको डिजिटल इन्तुमेंट क्लस्टर और डिजिटल ओडोमिटर, ट्रिप मीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, पैसेंजर फूट रेट और इसके साथ इसमें USB चार्जिंग पोर्ट देखने को मिलेगा और आपको बता दें की इसका हेड लाइट LED लाइट और LED टेल लाइट देखने को मिलेगा l
Yamaha RX 100 Engine (इंजन)
अब बात करते है इसके इंजन की तो इसमें आपको 98 cc का लिक़ुईद कूल्ड इंजन देखने को मिलेगा जोकि रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है की इसमें 7500 RPM पर 10.85 Ps की अधिकतम पॉवर और 6500 RPM पर 10.39 Nm की अधिकतम टार्क पैदा करने की क्षमता रखता है l आपको बता दें की इसकी टॉप स्पीड 110 km/h की है l
यह भी पढ़िए :- Bajaj ने लांच किया CNG बाइक 330 Km की रेंज वाली रु.95,000 की शानदार कीमत पर Bajaj Freedom 125 NG04
Yamaha RX 100 Mileage (माइलेज)
अगर बात किया जाय इसके माइलेज की तो इसमें आपको काफी ठीक-ठाक माइलेज द्केहने को मिलेगा l बताया जा रहा है की इसमें आपको 45 Km/l की शानदार माइलेज भी देखने को मिलेगा l और आपको बता दें की इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 10 लीटर की है l इस बीके को जनवरी 2025 को लांच होने की सम्भावना है, इसकी खबर मोबाइल पर पाने के लिए दिए गये गये Whatsapp group को ज्वाइन करें l
Yamaha RX 100 Price (कीमत)
वैसे बात किया जाये Yamaha RX 100 की कीमत की तो यह बाइक की कीमत अभी निर्धारित नही किया गया है लेकिन आपको बता दें की रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है की इसकी कीमत लगभग 1 लाख से ज्यादा का अनुमान लगाया जा रहा है l वैसे आपको बता दें की समय आने पर इसकी पूरी जानकारी इसी वेबसाइट पर दे दी जाएगी l
यह भी पढ़िए :- Bajaj Pulsar NS400 की दमदार लुक आई सामने, शानदार फीचर्स और टॉप माइलेज के साथ!
यह भी पढ़िए :- Hero Xtreme 125R: सिंगल चैनल ABS सिस्टम के साथ, जानिए इसके और फीचर्स के बारे में।