Hero Xtreme 125R: हीरो ने ऑटोमोबाइल इंडस्ट्रीज में धमाल मचाते हुए अपने नए बाइक Hero Xtreme 125R को भारतीय मार्केट में उतारा है, हीरो के इस बाइक में कम कीमत पर शानदार लुक और शानदार फीचर्स के साथ लांच किया गया है l
आपको बताते चले की इस बाइक को लांच से पहले से ही लोग इसके दीवाने हुए घूम रहे थे, इसके लुक और इसमें मिलने वाले फीचर्स की लोग काफी ज्यादा प्रभाबित थे l इसको कम कीमत पर एक बेहतर अनुभव के साथ प्रस्तुत किया है l आज हम इसमें मिलने वाले फीचर्स, न्यू लुक, माइलेज और इसके शानदार माइलेज के बारे में बात करने वाले है l
Hero Xtreme 125R New Look (न्यू लुक)
हीरो ने बहुत समय पहले Hero Xtreme 160R को लांच किया था जिसको लोगो ने इसको काफी ज्यादा पसंद किया था लेकिन इसकी अधिकतम कीमत देख लोग इसको खरीदने की नही सोचते थे लेकिन इस हीरो ने इसमें नए मॉडल Hero Xtreme 125R को बहुत ही शानदार कीमत पर बेचने का निर्णय लिया है l
इसमें आपको शानदार लुक के साथ शानदार माइलेज देखने को मिलेगा l रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है की इसका लुक Ducati से काफी ज्यादा मिलता जुलता है l अगर आप एक शानदार कीमत वाली टॉप फीचर के साथ बाइक की तलास में है तो आप एक बार इसके बारें में जरुर सोचिये l
Hero Xtreme 125R New Features (न्यू फीचर्स)
बात करें इसमें मिलने वाले नए फीचर्स की तो इसमें आपको बहुत से शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे l आपको बता दें की इसमें आपको सेगमेंट-फर्स्ट प्रोजेक्टर एलईडी हेडलैंप, टेललैंप, एलईडी विंकर्स, कॉम्पैक्ट मफलर और ब्लूटूथ कोन्नेक्ट्विटी के साथ सेगमेंट-फर्स्ट व्हील कवर को भी सामिल किया गया है l इसके अलावा भी बहुत से ऐसे फीचर्स है जोकि बहुत से बाइक में सायद न देखने को मिलेंगे l
Also Read:- सोचो मत, खरीदो अपनी पसंदीदा Hero Xtreme 125R के साथ और जानो इसमें क्या है वो खास।
Hero Xtreme 125R Engine (इंजन)

बात करें इसके दमदार इंजन की तो Hero Xtreme 125R में आपको 124.7 cc का एयर कूल्ड इंजन देखने को मिलेगा जोकि 8250 RPM पर 11.4 bhp का मैक्स पॉवर जनरेट करता है और 6000 RPM पर 10.5 nm की मैक्स पॉवर पैदा करने की क्षमता रखता है l आपको बता दें की इस बाइक की कुल वजन 136 KG है l रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है की इसमें आपको 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स देखने को मिलेगा l
Hero Xtreme 125R Hardware & Breaking System (हार्डवेयर & ब्रेकिंग सिस्टम)
आपको बता दें की इसमें आपको IBS ब्रेकिंग सिस्टम देखने को मिलेगा और साथ ही इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक देखने को मिलेगा और इसके रियर पहिये में ड्रम ब्रेक दिया गया है l आपको बता दें की इसका हार्डवेयर सिस्टम डुकाटी बाइक से काफी ज्यादा मिलती जुलती है l आपको बता दें की इसका न्यू लुक लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है l आपको बता दें की इसको सिंगल चैनल ABS सिस्टम के साथ प्रस्तुत किया गया है l
Hero Xtreme 125R Price & Mileage (कीमत और माइलेज)
Price (कीमत)
हीरो ने कुछ समय पहले अपने बाइक Hero Xtreme 160R को लांच किया था जिसके ज्यादा कीमत होने की वजह से लोग उसको पसंद तो करते थे लेकिन उसको खरीदने की नही सोचते थे इसी को देखते हुए हीरो ने अपने नए बाइक Hero Xtreme 125R को कम कीमत पर लांच किया है l आपको बता दें की इसकी एक्स-शोरूम प्राइस रु.96,786 दिया गया है l इस बाइक को दो मॉडल के साथ लांच किया है जोकि इसका विवरण निचे दिया गया है l
Varient | Price |
Xtreme 125R IBS | रु.96,786 |
Xtreme 125R Single Channel ABS | रु.1,02,142 |
Mileage (माइलेज)
आपको बता दें की इसके दमदार लुक और शानदार फीचर्स के साथ इसमें आपको एक शानदार माइलेज देखने को मिलेगा l Hero Xtreme 125R में आपको 66 किलोमीटर प्रति लीटर का शानदार माइलेज दिया गया है और इसका फ्यूल टैंक कैपेसिटी 10 लीटर का है l इसको कुल तीन कलर के साथ लांच किया गया है जिसमे Stallion Black, Firestorm Red और Cobalt Blue है l
Hero Xtreme 125R Maintenance Schedule
आपको बता दें की इस बाइक को कंपनी के तरफ से कुल 4 सर्विसेज दिए गये है जिसको समय पर करवाना अनिवार्य होता है l
Sevices | Duration |
1st Service | 500-750 Kms या 60 Days |
2nd Service | 3000-3500 Kms या 160 Days |
3rd Service | 6000-6500 Kms या 260 Day |
4th Service | 9000-9500 Kms या 360 Days |
Also Read:- ख़ुशख़बरी! Bajaj Pulsar N160 की कीमत पर हुई धमाकेदार गिरावट, अब खरीदें सस्ते में !
Also Read:- Yamaha MT-15 V2: Yamaha की नई धासु लुक वाली बाइक कीमत में आई धमाकेदार कमी! अब खरीदें सस्ते में
Also Read:- Yamaha R15 V4: Ninja की ताकत को पछाड़कर ‘रॉकेट लुक गाड़ी’ का जलवा!