Bajaj ने लांच किया CNG बाइक 330 Km की रेंज वाली रु.95,000 की शानदार कीमत पर Bajaj Freedom 125 NG04

Telegram Group (Join Now) Join Now
WhatsApp Channel (Join Now) Join Now

Bajaj Freedom 125 NG04: नमस्कार दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में Bajaj Freedom 125 NG04 के बारे में बात करने वाले है l बताया जा रहा है की दुनिया की पहली CNG बाइक बजाज ने अभी हाल ही में लांच किया है इसमें गजब के फीचर्स के साथ शानदार लुक भी दिया गया है l इस CNG बाइक के लांच होते ही लोग इसके बारे में जानने की बहुत इच्छुक है, तो आज हम इसके फीचर्स, इंजन, रेंज और कीमत के बारे में बात करने वाले है l

Bajaj Freedom 125 NG04 Features (फीचर्स)

बात करें इसके फीचर्स की तो सबसे पहले आपको बता दें की इसको स्पेशल CNG में लांच किया गया है लेकिन इसके अलावा इसमें आपको आपातकाल के लिए पेट्रोल इंजन की भी सुबिधा दिया गया है l आपको बताते चलें की इसकी कुल वजन 149 किलोग्राम है l इसको कुल 5 कलर आप्शन के साथ लांच किया है जिसमे Carribean Blue, Ebony Black – Grey, Pewter Grey – Black, Racing Red और Cyber White है l

Bajaj Freedom 125 NG04 Engine (इंजन)

अब बात करते है इसके इंजन की तो इसमें आपको 125 cc का 4 स्ट्रोक एयर कूल्ड इंजन देखने को मिलेगा जोकि 8000 RPM पर 9.5 Ps की अधिकतम पॉवर और 5000 RPM पर 9.7 Nm की अधिकतम टार्क पैदा करने की क्षमता रखता है l इसके अलावा इसमें 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन देखने को मिलेगा l आपको बता दें की पेट्रोल की टॉप स्पीड 93.4 Km/h है और CNG की टॉप स्पीड 90.5 Km/h है l

यह भी पढ़िए :- Bajaj Pulsar NS400 की दमदार लुक आई सामने, शानदार फीचर्स और टॉप माइलेज के साथ!

Bajaj Freedom 125 NG04 Range & Mileage (रेंज और माइलेज)

आपको बता दें की इसमें दो तरह के फ्यूल की सुबिधा दिया गया है लेकिन इसका प्राइमरी फ्यूल CNG है सेकंड्री फ्यूल पेट्रोल है l आपको बता दें की इसमें एक बार में 2 लीटर पेट्रोल और 2 किलोग्राम CNG भर सकते है l आपको बताते चलें की इसमें पेट्रोल की रेंज 130 किलोमीटर है और CNG की रेंज 200 किलोमीटर है l

Bajaj Freedom 125 NG04 Price (कीमत)

बात करते है इसके कीमत की तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत रु.95,000 से शुरुआत होती है l आपको बता दें की इसमें तीन वेरिएंट में लांच किया गया है जिसमे तीनो की कीमत अलग-अलग है l ड्रम LED की कीमत रु.1,05,000 है और Disk LED की कीमत रु.1,10,000 दिया गया है l

यह भी पढ़िए :- Hero Xtreme 125R: सिंगल चैनल ABS सिस्टम के साथ, जानिए इसके और फीचर्स के बारे में।

Telegram Group (Join Now) Join Now
WhatsApp Channel (Join Now) Join Now

यह भी पढ़िए :- Bajaj Pulsar N250 का कीमत घट कर हुआ आधा, रु.5,165 के आसान किस्तों पर लाये घर!

1 thought on “Bajaj ने लांच किया CNG बाइक 330 Km की रेंज वाली रु.95,000 की शानदार कीमत पर Bajaj Freedom 125 NG04”

Leave a Comment