Yamaha FZ-X 150: नमस्कार दोस्तों आज हमारे इस वेबसाइट में आप सभी का स्वागत है l आज हम Yamaha के एक ऐसे बाइक के बारे में बात करने वाले है जिसमे आपको शानदार लुक के साथ-साथ बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिलेगा और इसकी कीमत भी कोई खास नही है l Yamaha ऐसी बाइक निर्मित कंपनी है जोकि आपको बहुत ही कम कीमत पर सपोर्ट बाइक प्रदान करती है l
Yamaha FZ-X 150 Features (फीचर्स)
बात करते है इसके शानदार फीचर्स की तो इसमें आपको डिजिटल तेकोमिटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, स्टैंड अलार्म, कॉल/SMS अलर्ट, लो फ्यूल इंडिकेटर, घडी और मोबाइल एप्प कोन्नेक्ट्विटी और USB चार्जिंग पोर्ट जैसे शानदार फिच्जर्स दिए गये है l आपको बता दें की इसके अलावा इसमें बहुत से ऐसे फीचर्स दिए गये है जोकि इस बाइक को और ज्यादा शानदार बनाता है l
Yamaha FZ-X 150 Engine (इंजन)
अब बात करते है इसके दमदार इंजन की तो इसमें आपको 149 cc का 4 स्ट्रोक एयर कूल्ड SOHC इंजन देखने को मिलेगा जोकि 7250 RPM पर 12.2 bhp का अधिकतम पॉवर और 5500 RPM पर 13.3 Nm की अधिकतम टार्क जनरेट करने की क्षमता रखता है l आपको बता दें की इसकी टॉप स्पीड 115 Km/h की है और इसमें भी आपको 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स देखने को मिलेगा l
यह भी पढ़िए :- शानदार माइलेज के साथ आ रही Yamaha RX 100 भरपूर फीचर्स के साथ, जाने क्या होगी कीमत ?
Yamaha FZ-X 150 Mileage (माइलेज)
वैसे बात किया जाये इसके माइलेज की तो आपको बता दें की Yamaha ने जितने भी सपोर्ट बाइक दिया है उसमे शानदार माइलेज भी देखा गया है आपको बता दें की इसमें आपको 48 Km/l का माइलेज देखने को मिलेगा l और आपको बताते चलें की इसका फ्यूल टैंक कैपेसिटी 10 लीटर है l
Yamaha FZ-X 150 Price (कीमत)
बात किया जाय इसके कीमत की तो आपको बता दें की इसको 3 वेरिएंट में लांच किया गया है, जिसमे आपको सबसे कम FZ X Matte Copper and Matte Black है जिसकी कीमत रु.1.36 लाख रुपये से शुरुआत होती है और इसके दूसरा वेरिएंट FZ X Dark Matte Blue की कीमत रु.1.37 लाख है और इसका तीसरा मॉडल FZ X Chrome की कीमत रु.1.39 लाख रूपए है l
यह भी पढ़िए :- Bajaj ने लांच किया CNG बाइक 330 Km की रेंज वाली रु.95,000 की शानदार कीमत पर Bajaj Freedom 125 NG04
यह भी पढ़िए :- Bajaj Pulsar NS400 की दमदार लुक आई सामने, शानदार फीचर्स और टॉप माइलेज के साथ!