TVS Apache RTR 310: नमस्कार दोस्तों आज हम TVS के एक ऐसे बाइक के बारे में बात करने वाले है जिसमे आपको एक कम कीमत पर सुपर बाइक को देखने वाले है इसके साथ ही इसमें शानदार माइलेज को भी देखने को मिलेगा l आपको बता दें की TVS ने इसको अभी हाल ही में लांच किया है यह बाइक मार्किट में अभी बहुत कम है l
अगर आप एक सुपर बाइक की तलास में है तो एक बार इसके बारे में जरुर सोचिये l आपको बताते चले की बहुत सुपर बाइक ऐसे है जोकि उसमे एक अच्छा माइलेज नही देखने को मिलता है लेकिन इस बाइक में ऐसा कुछ नही है इसमें आपको 40+ माइलेज भी देखने को मिलेगा l आज हम इस आर्टिकल में इसके इंजन, फीचर, स्पेसिफिकेशन और माइलेज के बारें में बात करने वाले है l
TVS Apache RTR 310 Engine (इंजन)
शुरुआत करते है इसके इंजन से तो इसमें आपको 312.12 cc का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिलेगा जोकि 9700 RPM पर 35.08 bhp का अधिकतम पॉवर और 6650 RPM पर 28.7 NM की अधिकतम टार्क पैदा करने की क्षमता रखता है l आपको बता दें की इसमें 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन देखने को मिलेगा l आपको बता दें की इसमें शानदार राइडिंग मोड के साथ इसको लांच किया गया है l
यह भी पढ़िए :- ख़ुशख़बरी! Bajaj Pulsar N160 की कीमत पर हुई धमाकेदार गिरावट, अब खरीदें सस्ते में !
TVS Apache RTR 310 Feature (फीचर)
बात करते है इसमें मिलने वाले शानदार फीचर्स की तो इसमें आपको 5 इंच की TFT स्क्रीन LED हेडलाइट, डायरेक्शनल क्विक शिफ्ट, टेल लाइट, क्रूज कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ इसको लांच किया गया है l आपको बता दें की इसमें बहुत से ऐसे फीचर्स है जोकि इसको और ज्यादा दिलचस्प बनाता है l आपको बता दें की TVS Apache RTR 310 का कुल वजन 169 Kg है और इसका सीट हाइट 800 mm है l
TVS Apache RTR 310 Specification (स्पेसिफिकेशन)
Name | TVS Apache RTR 310 |
Engine | 312.12 cc |
Transmission | 6 Speed Manual |
Mileage | 30 Kmpl |
Fuel Tank Capacity | 11 Liter |
Weight | 169 Kg |
Color | Arsenal Black, Fury Yellow |
TVS Apache RTR 310 Price & Mileage (कीमत और माइलेज)
Price (कीमत)
अब बात करते है इसके कीमत की तो जैसा की आप जानते है की बहुत से सुपर बाइक की कीमत इतनी ज्यादा होती है जिसमे कोई आम आदमी खरीदने की सोच ही नही पता लेकिन इसमें ऐसा नही है इसकी कीमत रु.2.46 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत रखा गया है l आपको बता दें की इसको तीन वेरिएंट के साथ लांच किया गया है जिसमे इसकी कीमत अलग-अलग है l
Mileage (माइलेज)
आपको बता दें की बहुत से सुपर बाइक में आपको शानदार माइलेज देखने को नही मिलेगा लेकिन इसमें आपको शानदार लुक और फीचर्स के साथ-साथ शानदार माइलेज भी देखने को मिलेगा l आपको बता दें की इसमें 30 Kmpl का माइलेज देखने को मिलेगा l और साथ ही आपको बता दें की इसका फ्यूल टैंक कैपेसिटी 11 लीटर का है l
TVS Apache RTR 310 Hardware & Breaking System (हार्डवेयर और ब्रेकिंग सिस्टम)
बात करें इसके हार्डवेयर सिस्टम की तो इसको देखने पर ज्यादा बड़ा नही दिखता है लेकिन आपको बता दें की इसका कुल वजन 169 किलोग्राम है l आपको बता दें की इसके दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक देखने को मिलेगा और साथ ही इसमें ड्यूल चैनल ABS देखने को मिलेगा l
यह भी पढ़िए :- माइलेज में सबका बाप आ गया TVS Sport 2024 अब सिर्फ रु.2,172 के आसान क़िस्त पर
यह भी पढ़िए :- सुपर से भी ऊपर के फीचर्स के साथ Yamaha को दिन में तारें दिखने आ गयी है KTM 200 Duke
यह भी पढ़िए :- Bajaj Pulsar को टक्कर देने वाली TVS Apache RTR 160 4V: दमदार इंजन एवं उत्कृष्ट राइडिंग मोड के साथ