Yamaha MT 15 : कॉलेज स्टूडेंट के लाइए आज हम सबसे खुबसूरत और कम कीमत वाली यामाहा की सुपर बाइक की फुल जानकारी लेकर आ गये है।
आज हम इस आर्टिकल में Yamaha MT 15 के कीमत, माइलेज, फीचर्स और इसके इंजन के बारे में बात करने वाले है।
Yamaha MT 15 V2 Specification (स्पेसिफिकेशन)
चलिए दोस्तों बात करते है Yamaha MT15 V2 के फुल स्पेसिफिकेशन के बारे में तो आपको कुल 8 कलर आप्शन के साथ लांच किया गया है l आपको बता दें इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल इन्त्रुमेंट कंसोल और डिजिटल ओडो मीटर दिया गया है l इसमें हेड लाइट, बैक लाइट, टेल लाइट और टर्न इंडिकेटर सभी लाइट LED में दिया गया है l
Yamaha MT 15 V2 Engine (इंजन)
अब बात करते है इसके इंजन की तो इसमें आपको 155 सीसी की लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है जोकि 1000 RPM पर 18.1 bhp की अधिकतम पॉवर और 7500 RPM पर 14.1 Nm की अधिकतम टार्क पैदा करती है l इसमें आपको 6 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स देखने को मिल जायेगा l
Yamaha MT 15 V2 Mileage (माइलेज)
आइये दोस्तों अब बात करते है इसके माइलेज के बारे में तो आपको बता दें की यह एक सुपर बाइक है फिर भी इसमें आपको 48 Km/l की माइलेज देखने को मिल जाएगी l आपको बता दें की इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 10 लीटर की है l
Yamaha MT 15 V2 Price (कीमत)
आपको बता दें की Yamaha MT 15 V2 को कम से कम तीन वेरिएंट में लांच किया गया है जिसमे इस बाइक की सुरुआती एक्स-शोरूम कीमत रु.1,69,200 से सुरुआत होती है l
यह भी पढ़िए :- Hero Passion Pro BS6: सिंगल चैनल ABS सिस्टम के साथ, जानिए इसके और फीचर्स के बारे में और क्या है इसकी कीमत?
यह भी पढ़िए :- Yamaha R15M 2024: यह बाइक बनी लड़को के लिए सबसे शानदार कम कीमत में मिलेगा Kawasaki वाली फिलिंग !
यह भी पढ़िए :- शानदार माइलेज के साथ आ रही Yamaha RX 100 भरपूर फीचर्स के साथ, जाने क्या होगी कीमत ?