Vivo Y58 5G: नमस्कार दोस्तों आप सभी का हमारे इस आर्टिकल में स्वागत है l जैसा की आप लोग जानते है दिन प्रति दिन कोई न कोई न्यू स्मार्टफोन लांच हो रही है तो आप हम बात कारने वाले है l Vivo Y58 5G के बारे में बताया जा रहा है की लोग इसको काफी ज्यादा पसंद कर रहे है l आज हम इस आर्टिकल में इसके फीचर्स, कैमरा क्वालिटी, रैम स्टोरेज और इसकी कीमत के बारे में बात करने वाले है l
Vivo Y58 5G Specification (स्पेसिफिकेशन)
Vivo Y58 5G स्मार्टफोन के display quality inside के तौर पर कंपनी 6.72 इंच की full HD AMOLED display का भी यूज करेगी। जो की 120Hz के रिफ्रेश रेट में देखने को मिल जाएगी। Vivo Y58 5G स्मार्टफोन के अंदर कंपनी Snapdragon 4 gen 2 के प्रोसेसर सपोर्ट भी करेगी।
Vivo Y58 5G Camera Quality (कैमरा क्वालिटी)
Vivo Y58 5G स्मार्टफोन के कैमरा क्वालिटी की अगर बात करे तो आपको 50 मेगापिक्सेल का main primary camera भी दिया जायेगा। साथ ही आपको 2 मेगापिक्सेल का एक और supported lens मिलेगा। उसी के साथ वीडियो कालिंग और सेल्फी के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सेल का कैमरा भी दिया जायेगा।
यह भी पढ़िए :- 200MP कैमरा और 7000 mAh की के साथ आ रहा है Motorola की 5G स्मार्टफोन, जाने क्या है इसकी कीमत
Vivo Y58 5G RAM & Storage (रैम और स्टोरेज)
आपको बता दें की इसमें आपको 8GB RAM देखने को मिलेगा लेकिन इसमें रोम में आपको 128GB दिया गया है l आपको बता दें की इसमें आपको Dedicated Slot मेमोरी स्लॉट दिया गया है l
Vivo Y58 5G Battery (बैटरी)
आपको बता दें की लोगों का मानना है की Vivo की बैटरी बैक-अप काफी शानदार होती है और इसके बैटरी में बहुत कम सिकायत देखने को मिलते है l आपको बता दें की इसमें आपक्जो 6000 mAh की दमदार बैटरी देखने को मिलेंगे और साथ ही आपको बता दें की इसमें 44 वाट का फ़ास्ट चार्जर देखने को मिलेंगे l
Vivo Y58 5G Price (कीमत)
इस स्मार्टफोन के कीमत की बात करे तो आपको ये phone मार्केट में 18,499 के बजट रेंज के भीतर मिल जायेगा। जो 128GB स्टोरेज में देखने को मिल जायेगा। इसको केवल एक रैम और एक स्टोरेज के साथ लांच किया है l
यह भी पढ़िए :- आ गया OnePlus का बेहद सस्ता स्मार्टफोन 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ
यह भी पढ़िए :- 108MP के कैमरा के साथ लांच होने वाली है Redmi की 5030 mAh बैटरी वाली यह स्मार्टफोन