Vivo V17s: नमस्कार दोस्स्तों आज हम एक बार फिर एक ऐसे स्मार्टफोन को लेकर आये है जिसमे आपको बहुत ही कम कीमत पर अच्छे-अच्छे फीचर्स और शानदार लुक देखने को मिलेंगे l आज हम इस आर्टिकल में Vivo V17s के बारें में बात करने वाले है जैसा की इसके लुक, टॉप फीचर्स, कैमरा क्वालिटी और इसके बैटरी की पूरी जानकारी देने वाले है l
Vivo V17s Top Features (टॉप फीचर्स)
आइये देखते है इसके टॉप क्लास के फीचर्स को इसमें आपको कई ऐसे फीचर्स देखेंगे जोकि बहुत से इसके रेंज वाले स्मार्टफोन में स्याग न देखने को मिलेगा l इसमें आपको Helio G85 प्रोसेसर टाइप और Mediatek प्रोसेसर ब्रांड दिया गया है इसके अलावा इसमें सपोर्टेड नेटवर्क 4G LTE, WCDMA और GSM है l और आपको बताते चले की इसमें आपको Lithium Ion बैटरी टाइप देखने को मिलेंगी l
Also Read:- सबसे बढ़िया कैमरा और बैटरी वाले Vivo Y56 5G स्मार्टफोन का ताजगी भरा अनुभव
Vivo V17s RAM & Storage (रैम और स्टोरेज)
Vivo V17s में आपको केवल एक ही प्रकार का RAM न्देखने को मिलेगा लेकिन स्टोरेज दो प्रकार का दिया गया है l आपको बता दें की इस स्मार्टफोन में 4GB का RAM और 64GB, 128GB में देखने को मिलेगा l आपको बता दें की इसके अलग-अलग स्टोरेज होने के कारण इसके अलग-अलग कीमत है l Vivo V17s को दो अलग-अलग कलर आप्शन के साथ लांच किया गया है l अगर आपको एक महंगा स्मार्टफोन खरीदने का वजट नही हो प् रहा है तो आप इसके बारे में सोच सकते है l
Vivo V17s Battery & Price (बैटरी और कीमत)
Battery (बैटरी)
बात करें इसके बैटरी की तो इसमें आपको 5000 mAh की दमदार बैटरी देखने को मिलेगी और साथ ही इसको चार्ज करने के लिए 15 वाट का फ़ास्ट चार्जर देखने को मिलेगा l इस मोबाइल फ़ोन का चार्जर C टाइप दिया गया है और इसके साथ इसका Micro USB Version टाइप C ही है l
Price (कीमत)
बात करें इसके कीमत की तो आपको बता दें की ज्यादातर देखेंगे तो विवो का स्मार्टफोन की कीमत काफी ज्यादा होती है लेकिन इसके केस में ऐसा नही है इस मोबाइल फ़ोन की कीमत बहुत ही कम है l आपको बता दें की इसकी कीमत दो तरह से दिया गया है क्योंकि इसके दो तरह के स्टोरेज दिया गया है जिसमे 64GB स्टोरेज की कीमत रु.9,499 है और 128GB की कीमत रु.10,499 रुपये है l
Vivo V17s Camera Quality (कैमरा क्वालिटी)
Vivo V17s में आपको एक अच्छा खासा कैमरा क्वालिटी देखने को मिलेगा l आपको बता दें की इसके रियर में दो कैमरा देखने को मिलेगा और फ्रंट में केवल एक ही कैमरा दिया गया है l आपको बता दें की Vivo V17s के रियर में पहला कैमरा 50MP का है और दूसरा कैमरा 2MP का है l और साथ ही आपको बता दें की इसका फ्रंट कैमरा 8MP का है l
Also Read:- नए Realme 11 Pro Plus में 200MP कैमरा और 5G सपोर्ट से कैसे बदल जाएगा स्मार्टफोन इंडस्ट्री का कहानी?
Also Read:- Vivo T2 Pro 5G: Vivo ने लॉन्च किया 64MP कैमरा और 5G फीचर्स भरपूर स्मार्टफोन, ग्रेट ऑफर्स के साथ!