TVS Apache RTR 160 4V: आज इस आर्टिकल में आप सभी का हमारे तरह से स्वागत है, आज हम बात करने वाले है TVS Apache RTR 160 4V के बारे में कंपनी ने इस बाइक को अभी हाल ही में इसको नए अपडेट के साथ भारतीय मार्केट में पेश किया है l लोग इसके नए लुक को काफी ज्यादा पसंद कर रहे है l इसकी खास बात ये है की इसमें शानदार लुक के साथ इसमें अच्छा खासा माइलेज भी देखने को मिलेगा l
TVS Apache RTR 160 4V Features (फीचर्स)
बात करते है इसके फीचर्स की तो इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल फ्यूल गेज, एवरेज स्पीडमीटर, तेचोमीटर, डिजिटल गियर इंडिकेटर, लो फ्यूल इंडिकेटर और लो आयल इंडिकेटर जैसे काफी शानदार फीचर्स के साथ इसको नवाजा गया है l इसके साथ आपको बता दें की इसमें आपको लो बैटरी इंडिकेटर और सर्विस रेमैंदर इंडिकेटर भी दिया गया है l
यह भी पढ़िए :- क्या नए लुक के साथ 2024 Rajdoot 175 कर पायेगी Royal Enfield की सामना, 350 सीसी के दमदार इंजन के साथ !
TVS Apache RTR 160 4V Engine (इंजन)
बात करते है इसके इंजन की तो इसमें आपको 159 सीसी का दमदार इंजन देखने को मिलेगा जोकि 9250 RPM पर 17.31 bhp का अधिकतम पॉवर और 9250 RPM पर 14.73 Nm की अधिकतम टार्क जनरेट करने की क्षमता रखता है l आपको बता दें की इसमें आपको 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स देखने को मिलेगा l आपको बताते चलें की इसको कुल 7 कलर आप्शन के साथ लांच किया गया है l
TVS Apache RTR 160 4V Mileage (माइलेज)
अब बात करते है इसके माइलेज की तो आपको बता दें की ज्यादातर लोग इसके शानदार लुक को देखते हुए खरीद रहे है, क्योंकि आपको बता दें की TVS एक ऐसी बाइक निर्मित कंपनी है जोकि बहुत ही कम कीमत पर शानदार बाइक प्रदान करती है l आपको बता दें की इसमें आपको 45 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज भी देखने को मिलेगा और आपको बता दें की इसका फ्यूल टैंक कैपेसिटी 12 लीटर का है l
TVS Apache RTR 160 4V Price (कीमत)
बात करते है इसके कीमत की तो आपको बता दें की TVS Apache RTR 160 4V में आपको 4 तरह के कीमत देखने को मिल जायेंगे जिसमे सिंगल डिस्क और ड्यूल डिस्क भी है तो इसकी कीमत अलग-अलग दिया गया है l आपको बता दें की इसकी कीमत रु.1.26 लाख रुपये से सुरुआत होती है l
यह भी पढ़िए :- Yamaha R15 V4: Ninja की ताकत को पछाड़कर ‘रॉकेट लुक गाड़ी’ का जलवा!
यह भी पढ़िए :- लांच हुई 61 Kmpl माइलेज वाली TVS की सपोर्ट बाइक TVS Apache RTR 160 यहाँ से देखें फीचर्स और कीमत!