Oppo F27 Pro Plus 5G: आज हम एक ऐसे स्मार्टफोन को लेकर आये है जिसमे आपको 8GB का रैम देखने को मिलेगा और इसकी कीमत भी कोई खास नही है l ओप्पो ने लांच किया अपना सुपर स्मार्टफोन जिसमे आपको शानदार फीचर के साथ-साथ दमदार कैमरा क्वालिटी देखने को मिलेगा l
आज हम Oppo F27 Pro Plus 5G में मिलने वाले फीचर और इसके कैमरा क्वालिटी और साथ-साथ इसके कीमत के बारे में बात करने वाले है l अगर आप काफी समय से एक ऐसे स्मार्टफोन की तलास में है जिसमे दमदार बैटरी के साथ उसकी कीमत भी कम हो तो आपका इन्तजार ख़त्म हुआ l आज कुछ ऐसे ही मोबाइल फ़ोन को लेकर आये है l
Oppo F27 Pro Plus 5G Feature (फीचर्स)
आज शुरुआत करते है इसके फीचर से इसमें आपको 6.7 इंच का Full HD+ 3D Curved AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगा और इसका डिस्प्ले GPU ARM Mali-G68 MC4 दिया गया है l इसमें अलावा आपको बता दें की इसमें एंड्राइड 14 वर्जन को लांच किया गया है l इसके कैमरा में आपको 10X जूमिंग का सुबिधा उपलध है l आपको बता दें की इसमें Dimensity 7050 प्रोसेसर का प्रयोग किया गया है और प्रोसेसर कोर Octa Core है l
यह भी पढ़िए :- 12GB RAM और 512GB ROM वाली Realme का गेमिंग लवर्स क लिए बस रु.18,990 में !
Oppo F27 Pro Plus 5G Camera Quality (कैमरा क्वालिटी)
अब बात करते है इसके कैमरा क्वालिटी की तो इसमें आपको प्राइमरी में दो कैमरा देखने को मिलेगा जिसमे इसका पहला कैमरा 50MP का है और दूसरा कैमरा 2MP का दिया गया है l आपको बता दें की इसका सेकंड्री कैमरा 8MP का दिया गया है इसके साथ ही आपको बता दें की इसमें आपको 10X का जूमिंग भी दिया गया है l
Oppo F27 Pro Plus 5G Specification (स्पेसिफिकेशन)
Name / Model | F27 Pro+ / CPH2643 |
Display | 6.7 Inch |
Color | Midnight Navy & Dusk Pink |
Operating System | Android 14 |
Camera Quality | 50MP, 2MP / 8MP |
RAM & ROM | 8GB / 128Gb, 256GB |
Oppo F27 Pro Plus 5G RAM & Storage (रैम और स्टोरेज)
आपको बता दें की Oppo F27 Pro Plus 5G में आपको रैम केवल 8GB ही देखने को मिलेगी और इसमें स्टोरेज दो तरह के देखने को मिलेगी जिसमे 128GB है और 256GB देखने को मिलेगा l आपको बताते चेल की इसका कीमत इसके रैम और स्टोरेज के आधार पर ही तय किया गया है l आपको बता दें की इसमें कोई एक्सपेंडेबल मेमोरी की सुबिधा नही दिया गया है l
Oppo F27 Pro Plus 5G Battery & Price (बैटरी और कीमत)
Battery (बैटरी)
बात करें इसके बैटरी बैक-अप की तो इसका बैटरी 5000 mAh का दिया गया है l इसके साथ ही इसको चार्ज करने के लिए इसमें 67 W का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है l आपको बता दें की इसको 100% चार्जर करने के लिए ज्यादा से ज्यादा 22 मिनट का समय लगेगा l आपको बता दें की इ-कॉमर्स वेबसाइट पर इसके बैटरी को एक अच्छा-खासा रेटिंग दिया गया है l
Price (कीमत)
जैसा की आप जानते है की Oppo एक ब्रांड कंपनी मन जाता है इसका मोबाइल फ़ोन बाकि कंपनी के मोबाइल से ज्यादा देखने को मिलेगा l आपको बता दें की 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाली स्मार्टफोन की कीमत रु.27,999 दिया गया है और 8GB और 256GB स्टोरेज वाली स्मार्टफोन की कीमत रु.29,9999 दिया गया है l
यह भी पढ़िए :- Oppo ने लांच किया 12GB रैम और शानदार 5G फीचर्स वाले स्मार्टफोन, दमदार कैमरा क्वालिटी के साथ
यह भी पढ़िए :- Realme C53 5G: DSLR कैमरा क्वालिटी के साथ 25% की भारी छूट के साथ, देखें Realme का 5G स्मार्टफोन
यह भी पढ़िए :- Samsung ने लांच किया अपना 6000mAh बैटरी, 5G स्मार्टफोन प्रीमियम प्राइस में 12GB रैम के साथ
1 thought on “Oppo लांच किया भारतीय मार्केट का सबसे सस्ता स्मार्टफोन, 64MP कैमरा क्वालिटी 8GB रैम के साथ !”