Oppo A78 5G: oppo के इस स्मार्टफोन ने हर किसी का होस उड़ा दिया है इस स्मार्टफोन का लोग काफी ज्यादा तारीफ कर रहे है l इसमें आपको काफी शानदार कैमरा क्वालिटी दिया गया है l आपको बता दें की लोगों का मानना है की Oppo के स्मार्टफोन का प्रोसेसर काफी शानदार होता इसलिय इसका कीमत और कंपनी के स्मार्टफोन से ज्यादा होता l
इसके कैमरा क्वालिटी के साथ-साथ इसमें आपको बहुत से ऐसे फीचर्स देखने को मिलेंगे जोकि इस स्मार्टफोन को और भी ज्यादा शानदार बनाता है l अगर आप एक कम कीमत वाले मोबाइल फ़ोन की तलास में है तो आप एक बार इसके बारें में जरुर सोचिये l
Oppo A78 5G Camera Quality (कैमरा क्वालिटी)
Oppo A78 में आपको काफी शानदार कैमरा क्वालिटी देखने को मिलेगा l आपको बताते चले की इसके रियर में दो तरह के कैमरा दिया गया है जोकि पहला कैमरा 50 MP का है और इसका दूसरा कैमरा 2 MP का है जिसका प्रयोग किसी माइक्रो वस्तु की फोटो खीचने के लिए इसका प्रयोग किया जाता है l इसके फ्रंट में केवल एक ही कैमरा दिया गया है जोकि 8 MP का है l इसके फ्रंट कैमरा के साथ नाईट मोड का भी सुबिधा उपलब्ध किया गया है l
Oppo A78 5G Features (फीचर्स)
बात करें इसके फीचर्स की तो इसमें आपको बहुत से ऐसे फीचर्स दिए गय है जोकि अन्य बहुत से स्मार्टफोन में नही देखने को मिलेंगे l आपको बता दें की Oppo A78 5G में आपको 6.56 इंच का Full HD + LCD Display देखने को मिलेगा l इसके अलावा इसमें आपको एंड्राइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है l इसका प्रोसेसर ब्रांड Mediatek है और इसका प्रोसेसर कोर Octa Core का प्रयोग किया गया है l
Oppo A78 5G Battery (बैटरी)
बात करें इसके बैटरी की तो इसमें आपको 5000 mAh की शानदार बैटरी देखने को मिलेगा l रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है की ओप्पो का स्मार्टफोन की बैटरी काफी शानदार और बैक-अप शानदार होता है l इसको चार्ज करने के लिए 33 वाट का फ़ास्ट चार्जर भी दिया गया है l आपको बता दें की इसको 100% चार्ज होने के लिए ज्यादा से ज्यादा 40 मिनट का समय लगेगा l यह मोबाइल फ़ोन 5 मिनट में 30% चार्ज करने की क्षमता रखता है l इसका चार्जिंग पोर्ट C टाइप है l अगर आप कभी ओप्पो का कोई भी स्मार्टफोन प्रयोग किये होंगे तो आपको इसके बैटरी का पूरा अंदाजा होगा l
Oppo A78 5G RAM & Storage (रैम & स्टोरेज)
आपको बता दें की Oppo A78 5G में आपको केवल एक ही प्रकार का RAM देखने को मिलेगा 8 GB और स्टोरेज भी केवल एक ही प्रकार का स्टोरेज भी देखने को मिलेगा 128 GB का l आपको बता दें की इसको दो कलर के साथ लांच किया गया है जिसमे पहला Glowing Black और दूसरा Aqua Green है l इसमें आपको एक्सटर्नल स्टोरेज का भी सुबिधा भी उपलब्ध है इसके जरुरत के अनुसार लगा सकते है l
Oppo A78 5G Price (कीमत)
Oppo A78 5G की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत रु.17,999 से शुरुआत होती है l आपको बता दें की इसी मॉडल को 4G में भी उपलब्ध है और इसकी कीमत रु.15,499 है l इसमें आपको एक ही टाइप का राम देखने को मिलेगा जिससे इसकी कीमत बराबर है l रिपोर्ट के मुताबिक बताया जाता है की ओप्पो का स्मार्टफोन और कंपनी की तुलना में इसकी कीमत सबसे ज्यादा होता है लेकिन इसकी फीचर्स बिलकुल सेम होती है l
Model | Space | Price |
Glowing Black | 8GB, 128GB | रु.17,999 |
Glowing Blue | 8GB, 128GB | रु.17,999 |
Aqua Green | 8GB, 128GB | रु.17,999 |
यह भी पढ़िए :- Realme C53 5G: DSLR कैमरा क्वालिटी के साथ 25% की भारी छूट के साथ, देखें Realme का 5G स्मार्टफोन
यह भी पढ़िए :- Realme 9i 5G: देशभर में धूम मचाने वाली फीचर्स और I phone जैसी डिज़ाइन, सब मिलेगा एक फोन में!